अनावाश्यक घरों से बाहर निकलने की नादानी ना करें : पुखराज प्राज
काकाखबरीलाल/रायपुर – कोविड-19 महामारी पूरे विश्व के लिए चुनौती बना हुआ है। भारत सहित विश्व के समस्त राष्ट्र अपने राष्ट्रवासियों के सुरक्षा के लिए तमाम एहतिय़ात बरत रहे है। रोज हजारों के संख्या में लोग मर रहे हैं। इससे बड़ी दुखद विडम्बना क्या हो सकती है? सरकारें युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही हैं। पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमलें की जितने तारिफ़ करें, कम है। डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी एवं संबंधित समस्त कर्मचारी रोज अपने जान पर खेलकर, राष्ट्र को कोरोना से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ ऐसे भी उदाहरण सामने आए हैं कि चिकित्सक, स्वयं भी इलाज करते-करते इन्फैक्डेट हो गए। कुछ अब इस दुनियाँ से रुख्सत हो गए। कोरोना के लड़ाई में शहीद हुए, इन अमर सिपाहियों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते है। समाज को, समाज के लोगों को यह अवश्य विचार करना चाहिए की यह दौर जो विपत्तियों भरा है,जिनका सामना हम कर रहे हैं। यह दौर भी बदलेगा, और फिर से नया सवेरा खिलेगा। वर्तमान में हमें घर में रहकर, सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना चाहिए। अनावाश्यक घरों से बाहर निकलने का प्रयास नहीं करने में हम सभी की भलाई है।साथ ही प्रयास करें की हमारे आस पास जो दिहाड़ी मजदूर हैं, यदि लगता है उसे आपकी मद्द की जरूरत है तो अवश्य ही मद्द करें। ये वक्त, भिन्नता या विखंडता का नहीं हम सभी को एक जूट होकर कोविड-19 से जंग में जीत हासिल करना है। माना की वर्तमान दौर में सबकुछ बंद है, सड़कें वीरान है, स्कुलों की घंटियाँ अब नहीं शोर करते, लेकिन कुछ देर से ही सहीं, फिर से गुलजार गांव से शहर का हर कोना होगा। कुछ दिन ही संयमित रहकर, कोरोना का जंग हम जीत जायेंगे।