छत्तीसगढ़
कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ा कोरोना पॉजिटिव की संख्या…. कोरबा से तबलीगी जमात से सम्बंध है इस युवक का…
कोरबा(काकाखबरीलाल)। कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही सतर्क कार्यवाही से सफलता मिली है। कटघोरा के मस्जिद में क्वारनटाईन किए गए कुछ लोगों में से एक को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। जिला प्रशासन उसे एम्स भेज रहा है।
ज़िले के एक धार्मिक स्थल पर ही क्वारनटाईन किए गए इस व्यक्ति को लेकर केवल यह जानकारी है कि यह महाराष्ट्र का मूल निवासी है। धार्मिक स्थल की ओर से पूर्व में प्रशासन को इन धार्मिक यात्रियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई थी, जिसके बाद उन्हें क्वारनटाईन किया गया था।
इस सूचना के बाद एक धार्मिक यात्री को कोरोना पॉजीटिव है उसके पिछले इतिहास को खंगाला जा रहा है।
सब छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6 हो गयी है।