छत्तीसगढ़

लग्जरी होंडा कार में लगी भीषण आग कार सवार यूवक जलकर हुए खाक

मैनपुर (काकाखबरीलाल).  मैनपुर देवभेाग नेशनल हाईवे 130 सी मार्ग पर बीती रात एक सड़क हादसे में लग्जरी होंडा कार में आग लगने से कार सवार युवक, कार सहित जलकर खाक हो गया है। सुबह कार से धुंआ उठते देख ग्रामीणाें में हलचल मच गई, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी। मौके पर रायपुर से भी सीन आफ क्राईम मोबाईल यूनिट के वैज्ञानिक डॉ पीएल चन्द्रा, डॉ मोहन पटेल पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।  वाहन में सवार व्यक्ति के कंकाल और सीने के कुछ भाग जो पुलिस को बरामद हुए है, उसे मेकाहारा लैब जांच पोस्टमार्डम के लिए भेजे जाने की जानकारी मिली है, वही इंदागाव पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच विवेचना किया जा रहा है। एडिशनल एसपी सुखनदन सिंंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 33 किलोमीटर दूर डुमरपडाव और उदंती मोंड में बीते रात लगभग 12 से 01 बजे के आसपास लग्जरी होंडा कार पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन में आग लग गई। और हादसे में वाहन सवार धमतरी जिला के नगरी निवासी हर्ष कुशल सोम की कार के साथ जलकर मौत हो गई।
प्रथम दृष्टिया में यह दुर्घटना बताई जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में होगी और मोड़ पर चालक गति नियंत्रित नहीं कर पाया। जिससे कार सीधे पेड़ से जा टकरा गई, और उसमे आग लग गई होगी। ड्राइवर ने कार से निकलने की कोशिश की होगी, लेकिन वह नाकाम रहा और पूरी तरह वाहन के साथ जलकर खाक हो गया।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!