रायपुर

डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में 512 पैकेजों में हुई वृद्धि

(रायपुर काकाखबरीलाल).राज्य शासन द्वारा संचालित डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में 512 पैकेजों की बढ़ी दर आगामी सप्ताह भर में लागू हो जाएगी। अनुबंधित निजी अस्पतालों के द्वारा लंबे समय से उठाई जा रहीं कम दरों की दिक्कत अब बहुत हद तक दूर हो जाएगी। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी डीकेबीएसएसवॉय में लगातार मरीज व अनुबंधित अस्पतालों की समस्या का ध्यान रखते हुए कार्य किया जा रहा हैं। योजना में आ रही दिक्कतों को यथासंभव तत्काल निराकृत करने के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दे रखे है। इसी तारतम्य में डीकेबीएसएसवायॅ में लागू 512 पैकेजों की पूर्व में तय की गई दरों में वृद्धि कर दी गई है। इन नयी दरों को डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के साफ्टवेयर में अपलोड करने का काम भी शुरू हो गया है। आगामी सप्ताह भर में सफ्टवेयर में नई दर अपलोड हो जाएगी और निजी अस्पताल इस नई दर के हिसाब से अपना क्लेम कर सकेंगे। बढ़ी हुई दरों के मुताबिक इन बीमारियों के लिए दरे बढ़ाई गई हैं। जैसेें हिपेटिक रिसेक्शन (ओपन)जिसकी वर्तमान दर है 20000 वहीं अब बढ़कर 1 लाख 5 हजार रूपए कर दी गई हैं। इसी तरह रेडिकल नेक डिसेक्शन – एक्सीसन जो वर्तमान में 15000 है उसे 40000 कर दिया गया हैं। वहीं प्लाज्माफेरिसिस 2000 नई दर 18000, इसोफेगसेक्टॉमी वर्तमान में 17500 नई दर 1 लाख 30 हजार,पेसमेकर डबल चेम्बर वर्तमान दर 70000 नई दर 1 लाख 39 हजार 400 रूपए, पेसमेकर सिंगल चेम्बर 60000 नई दर 89 हजार 400,हेड इन्ज्यूरी सर्जरी क्रेनियोटॉमी 55000 नई दर 84000, वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी (मेकेनिकल)120000 नई दर 149000, स्टेन्ट फॉर एन्जीयोप्लास्टी (ड्रग इल्यूटिंग)वर्तमान दर 28849 से 31600 बढ़ा दिया गया हैं अनुबंधित निजी चिकित्सालयों का भुगतान जल्द किये जाने का काम भी द्रुत गति से चल रहा है। समस्त लंबित भुगतान मार्च के प्रथम सप्ताह में कर लिये जाने की पूरी संभावना है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के निर्देश के बाद सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुश्री निहारिका बारिक के निरिक्षण में भुगतान की प्रक्रिया को और तेज कर दिया गया हैं। डीकेबीएसएसवायॅ में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए लगातार समीक्षा का दौर जारी है। इस संबंध में राज्य नोडल एजेंसी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज कुमार बंसोड ने अपने मातहत अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दे रखे हैं। बंसोड़ ने निजी अनुबंधित अस्पतालों को आश्वस्त किया है कि वे योजना में सुचारू रूप से काम करते रहे। आ रहीं दिक्कतों को लगातार दूर किया जाएगा।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!