किडनी बीमारी से पीडि़त एक और मरीज की मौत हो गई , मरीज को इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा था,जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
(रायपुर काकाखबरीलाल).
किडनी बीमारी से पीडि़त एक और मरीज की मौत हो गई हैं। मरीज को इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा था। जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सुपेबेड़ा से लाया जा रहा था मरीज को। सुपेबेड़ा आश्रीत ग्राम ठिरली गुड़ा की थी निवासी। अब तक के सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 73 लोगों की मौत हो चुकी हैं। परिजनों ने बताया कि मरीज को डायलिसिस कराने के लिए रायपुर लाया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि जमीन जायदाद बेचकर आठ सालों से परिजन मरीज कोयजा बाई का इलाज करा रहे थे।
जिसके इलाज में अब तक लगभग 8 लाख रूपए खर्च हो चुके हैं। जो कर्ज के रूप में खड़ा हैं। इधर सरकार भले ही सुपेबड़ा वालों को बेहतर सुविधा देने का बखान करते रहती है लेकिन हकीकत कुछ और बयां करती हैं। आजतक सुपेबेड़ा में डायलिसिस मशीन चालू नहीं हो पाया हैं। जबकि कुछ माह पहले स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने काफी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात सुपेबेड़ा पीडि़त लोगों से की थी। जो केवल वादों में दिख रही हैं।