एक ही मंडप पर दो युवतियों के साथ युवक ने की शादी…
(कोडागांव काकाखबरीलाल). बस्तर के कोण्डागांव में कुछ दिन पहले एक अनूठी शादी हुई। एक युवक ने एक मंडप में एक साथ दो युवतियों से फेरे लिए। यह शादी पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न कराई गई। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थानांतर्गत ग्राम कोसमी में यह शादी बीते गुरुवार को हुई। इस अनूठी शादी में युवक ने एक मंडप में एक साथ दो युवतियों से फेरे लिए। दरअसल दोनों युवतियों ने उससे शादी करने की इच्छा जताई थी। बताया गया कि युवक किशोर कुमार नेताम ने गांव की ही एक युवती पूनम और वहां से 15 किलोमीटर दूर ग्राम मारंगपुरी की युवती कविता के साथ एक साथ फेरे लिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों से युवक का पहले से ही संबंध था। सरपंच वीर सिंह नेताम के मुताबिक दो युवतियों के साथ एक साथ शादी को लेकर गांव में चर्चा हुई थी। जिसमें प्रारंभिक आपत्ति के बाद सभी ने इस पर हामी भर दी। इसके बाद पूरे रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई गई।