देश-दुनिया
‘कुत्ते’ तक को हेलमेट पहना रहे हैं लोग,क्या यही है चालान का खौफ.?
दिल्ली(काकाखबरीलाल)। नए मोटर व्हीकल एक्ट में चालान की भारी रकम से लोगों में खौफ का आलम है. लोग अब इस कदर नियमों का पालन करने लगे हैं कि अधिकारी भी हैरान हैं. नए नियमों के तहत अलग अलग राज्यों में नियमों का पालन न करने पर भारी चालान काटा जा रहा है. ऐसे में कुछ वीडियो सामने आए जिसमें किसी को हेलमेट के ऊपर लाइसेंस चिपकाए देखा गया तो कोई गाड़ी के आगे गाड़ी के कागज चिपकाए दिखा. इसी कड़ी में एक और मजेदार तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक शख्स अपनी बाइक पर अपने पालतू कुत्ते के साथ जा रहा है. जिसमें बाइक की पीछे सीट पर बैठे कु्त्ते ने मालिक की ही तरह हेलमेट पहन रखा है. ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.