शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर बरेकेल में हुआ
काकाखबरीलाल/पिरदा :-शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर गोद ग्राम बरेकेल में लगाया गया।जिसमे सभी पंजीकृत स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्वयंसेवक को ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई की उनके बाद ग्राम की गली एवं बोरिंग तथा तालाब के पछड़ी के आसपास साफ-सफाई की गई स्वयंसेवकों को चार दल में विभाजित किया गया जिसमें प्रत्येक दल को अलग-अलग कार्य दिया गया एक दल ने भोजन का प्रबन्ध ग्रामीणों के साथ मिलकर किया। दूसरा दल तालाब के पछड़ी की सफाई किए तथा तीसरा और चौथा दल ने गांव गली की साफ-सफाई किया सभी स्वयंसेवक ने उत्साह से भाग लिया कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण जनों एवं स्वयंसेवकों के मनोरंजन के लिए पैसा बटोर खेल खेला गया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी एन.के ध्रुव संचालन किया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्राम प्रमुख निर्पति परमेश्वर, अजय पटेल, किशोर सिंह जगत, विद्या शेष, तोलाराम सोम, रोहित सोम, दुशासन जगत, मोतीलाल, श्रीमती कौशल्या,एवं अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।