नरूवा,घुरूवा,गरूवा और बाड़ी अंतर्गत ग्राम केशवनगर में स्थल का निरीक्षण किया -कलेक्टर श्री सोनी
सूरजपुर 04 मार्च 2019
कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन के साथ आज जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत केशवनगर में शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत नरूवा, घुरूवा, गरूवा और बाड़ी विकास अंतर्गत गोठान हेतु स्थल निरीक्षण का जायजा लिया, जिससे सम्बंधित अधिकरी कर्मचारीगणों के द्वारा ग्राम केषवगनर को आर्दष ग्राम के रूप में विस्तार करने की योजना बनाई गई है, जिसमें कि ग्राम वासियों एवं स्व0सहायता समूह को संबोधित करते हूए कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि अपने ग्राम में ऐसी महिलाओं का चयन करें जिन्हे आय एवं रोजगार की अधिक आवश्यक्ता है, ऐसे में विधवा, परित्यक्ता व ऐसी महिलाओं को प्राथमिक्ता दी जाये जिनके पास आय का साधन नही है। ऐसी महिलाओं को कार्य से जोडकर समाज के समग्र उत्थान हेतु कार्य किया जाना है जिसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा है कलेक्टर द्वारा जीविकोपार्जन हेतु समुह की महिलाओं को चेन फंेसिंग तार एवं पोल निर्माण मशीन प्रदाय कि जायेगी जिससे कार्य प्रारंभ किया जायेगा और समुह की महिलओं र्की आिर्थक स्थिति मजबुत होगी।