150 वीं गांधी जयंती के अवसर पर निकली गयी स्वच्छता रैली
सरायपाली (काकाखबरीलाल)। आज दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को शासकीय प्राथमिक शाला बस्ती सरायपाली में गांधी जयंती एंव लाल बहादुर जयंती जी के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम एंव स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान शाला प्रबंधन एंव विकास समिति के अध्यक्ष श्री मोहनलाल निषाद एंव पालक सदस्य के रूप में श्री फागुलाल यादव, श्री वृंदावन बारीक, श्रीमती पुनम सिदार, श्रीमती जगमोती यादव, श्रीमती रेणुका प्रधान आदि उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शा. प्रा. शाला बस्ती सरायपाली के प्रभारी प्रधान पाठक श्री राजेश प्रधान द्वारा गांधी जी के सपने “स्वच्छ भारत” के सम्बंध में बच्चों एंव पालकों के मध्य अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एंव छात्र – छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
अंत मे कार्यक्रम को समापन करते हुए शाला के सहायक शिक्षक श्री कमलेश निराला के द्वारा अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया।