सरायपाली
बलौदा: गाली गलौज कर मारपीट
बलौदा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में चैतन ताण्डी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जलगढ पो0 चट्टीगिरोला तह0 सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0 का मुल निवासी है जो कि हमारे ग्राम जलगढ के मैन चौक में दिनांक 16.09.24 के रात्रि करीबन 07:30 बजे जलगढ मैन चौक गाडी में बैठा था। मनोज राणा आये अचानक बाल खिंचकर हाथ झापड से पीटने मारने लगा एवं गंदी गाली गलौज दिया एवं मारूंगा जहां भी देखुंगा बोलके बोला । लडाई झगडा के समय सुरज ताण्डी उपस्थित था जो झगडा को शांत करवाया । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.