राष्ट्रीय शिक्षक स्वाभिमान 22 सितम्बर को कलकत्ता में मनाया गया..
पिथौरा (काकाखबरीलाल)। समता साहित्य अकादमी यवतमाल महाराष्ट्र द्वारा 12 वें राष्ट्रीय शिक्षक स्वाभिमान दिवस रविवार 22 सितम्बर को कलकत्ता में मनाया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्यामल सेन पूर्व राज्यपाल पं बंगाल उपस्थित रहे तथा समारोह की अध्यक्षता डॉ शशीयांजा महिला , बाल विकास एवं समाज सेवी संस्था शासन पं बंगाल ने की।इस गरिमामय समारोह में छ ग के शासकीय प्राथमिक शाला ठाकुरदिया कला विकास खण्ड पिथौरा में पदस्थ सहायक शिक्षक विजयकुमार अनंत को शिक्षक रत्न समता अवार्ड , श्रीमती उर्मिलादेवी शिक्षिका रायपुर को शिक्षक रत्न समता अवार्ड , शिक्षक श्री कृष्ण कुमार ध्रुव कोटेया ,सूरजपुर को रवींद्रनाथ टैगोर समता अवार्ड से प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सहायक शिक्षक विजयकुमार अनंत को राष्ट्रीय शिक्षक रत्न समता अवार्ड मिलने पर बी ई ओ के के ठाकुर, ए बी ओ लीलाधर चौधरी, कर्मचारी संघ प्रमुख उमेश दीक्षित , पुनीत सिन्हा ,शिक्षक लेखराम साहू , रामकुमार नायक,छबिराम पटेल , रोहिनीकुमार देवांगन,दिगम साहू, योगेशकुमार बढ़ाई, प्रेमलाल चौधरी, कुलदीप साहू ,सन्तोष गुप्ता ,पालेश्वर ठाकुर,लोकनाथ पटेल ,द्वारिका पटेल ,अक्षय साहू कौतुक पटेल सहित अंचल के गणमान्य नागरिकों व पालकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।