लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल..
– छतरसिग पटेल
सरायपाली (काकाखबरीलाल )। आज सुबह से हो रही रुक रुक बारीश से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है, चुकि खेतों में जगह जगह पर दरार पड़ गया था, जिससे किसानों को अपने फसल के नुकसान होने कि चिंता सत्ता रही थी, लेकिन आज बारीश होने के बाद एक बार किसानों को अपने फसल की अच्छी होने की उम्मीद एक बार पुनः कायम हो गया है, पिछले कुछ दिन लगातार पड़ने वाले धुप से खेतों का पानी पुरी तरह सुख चुका था, और किसानों को चिंता सत्ता रही थी, जिनके पास सिंचाई का साधन है, वे नलकूप ,व तालाब से, पंप द्वारा सिंचाई कर रहे थे और जिनके पास सिंचाई सुविधा नहीं है वे काफी दुखी थे।
और बारीश होने का आस लगाए बैठे थे.वही दूसरी ओर इस समय किसानों के द्वारा उड़द, मुंग, दलहन फसल की तुडा़ई का काम भी जोरो पर चल रहा है, जगह-जगह में इस समय उड़द की फसल अच्छी हुई है, और कही, कम हुई है क्षेत्र विशेष के अनुसार है, इसके बाद कुछ समय पश्चात मुगफल्ली की फसल तैयार हो जायेगा, एवं अभी खरपतवार की निदाई व फसल में दवाई छिड़काव का काम किसानों के द्वारा अंतिम चरण पर है।