सरायपाली

सरायपाली:क्वींस ग्रुप ने तीज पर्व का आयोजन किया

दिनांक 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को क्वींस ग्रुप का तीज पर्व का कार्यक्रम रखा गया। सर्वप्रथम विधायक सरायपाली चातुरी नंद जी की उपस्थिति में गौरी शंकर के छायाचित्र पर पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक सरायपाली चातुरी नंद एवं विशिष्ट अतिथि ममता सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ, विशिष्ट अतिथि नोबिना जगत सभापति उद्यानिकी महासमुंद को क्वींस ग्रुप द्वारा स्वागत किया गया । रेखा पुरोहित द्वारा क्वींस ग्रुप के उद्देश्य का प्रतिवेदन पठन किया गया एवं आगामी योजना की जानकारी दी गई ।
छोटी सी बिटिया यमुना चौहान के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विधायक नंद द्वारा उद्बोधन में तीज पर्व की परंपरा को जारी रखते हुए तीज पर्व की कहानी से अवगत कराया । समस्त महिलाओं को बधाइयाँ दी। बारी-बारी से समस्त अतिथियों ने इसी तरह महिलाओं को एकत्रित होकर कार्यक्रम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में 1 मिनट का गेम रखा गया जिसमें चना गिनती में प्रथम स्थान लक्ष्मी चौधरी, द्वितीय स्थान सीता पटेल ,बाल फेंक में प्रथम स्थान डाॅ ममता सिंह एवं द्वितीय स्थान जयंती भोई एवं उमा पटेल , रबर उठाने में प्रथम स्थान उषा चौहान, द्वितीय स्थान एलीशा नंद एवं पत्तियां पहचानो में प्रथम स्थान उषा चौहान,द्वितीय स्थान तुष्टिका दास रही ,सोलह सिंगार तीज क्वीन में प्रथम स्थान प्रेमलता नायक रही । प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। क्वींस ग्रुप के समस्त सदस्य -अध्यक्ष रेखा पुरोहित ,उपाध्यक्ष वंदना सतपथी, कोषाध्यक्ष शीला विश्वास ,डोलेश्वरी सिदार एवं सचिव निरुपमा देवता सक्रिय सदस्य पूर्णिमा नाग, पुष्पा परेश्वर ,अनिता चौधरी, अंजू साहू मीरा खंडेल रही। तेजकुमारी भोई,उषा चौहान, प्रेमलता नायक, सीता पटेल, तुष्टिका दास ने क्वींस ग्रुप का सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा तिवारी सरपंच पैकिन के द्वारा किया गया । क्वींस ग्रुप द्वारा गौरी शंकर के सामने हमारे देश की बेटियों की सुरक्षा एवं उनके हौसले बुलंद करने हेतु प्रार्थना की गई इसी तरह हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!