सरायपाली (काकाखबरीलाल): जो स्कूल वर्षों से शिक्षकों की कमी से जूझ रही हो, जहां के छात्रों ने वर्षों से शिक्षकों की मांग करते आंदोलन की राह पकड़ ली हो ; उस स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करने की बजाय शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने उसी स्कूल से एक और शिक्षक की व्यवस्था के नाम पर स्थानांतरित करने का आदेश थमा दिया गया। यह मामला बसना विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली का जहां पदस्थ व्याख्याता पंचायत शुभम पांडे को अध्ययन व्यवस्था के तौर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया गया । इस आदेश की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों ,पलकों एवं छात्रों में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है । पलकों का कहना है कि शिक्षक के स्थानांतरण आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो छात्र पालक मिलकर फिर से आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाउमावि दुर्गापाली में पदस्थ शुभम पांडे को विखं शिक्षाधिकारी बसना ने दिनांक 20 सितंबर को आदेश जारी कर भंवरपुर स्थित बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक की कमी बताकर स्थानांतरित किया गया है। इस आदेश से ग्रामीणों, पलकों तथा छात्रों में गहरी नाराजगी जाहिर की है ।पलकों का कहना है कि वर्तमान में दुर्गापाली स्कूल में करीब 10 वर्षों से रसायन, भौतिकी, भूगोल, वाणिज्य, अर्थशास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों और विज्ञान सहायक शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं । शिक्षक भर्ती को लेकर यहां के पूर्व छात्रों ने कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। शिक्षक की मांग को लेकर सरायपाली-सरसीवां मार्ग पर पिछले वर्ष चक्काजाम भी कर चुके हैं । उसके बावजूद भी दुर्गापाली में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। बताया गया कि दुर्गापाली स्कूल में 350 छात्र अध्ययनरत हैं। जहां वर्तमान में मात्र 7 शिक्षक ही पदस्थ है। शिक्षकों को ही चपरासी से लेकर क्लर्क तक का का काम करना पड़ रहा है। इससे यहां अध्यापन कार्य प्रवाहित हो रहा है ।
पालकों को यह समझ नहीं आ रहा है कि जिस स्कूल में शिक्षक की कमी है वहां से शिक्षकों को हटाकर उस स्कूल में व्यवस्था की जा रही है जहां पहले से करीब 2 दर्जन शिक्षक कार्यरत हैं । कई शिक्षक वहां आज भी अतिशेष शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं ।पलकों का स्पष्ट कहना है कि जहां शिक्षक की भरमार है वहां शिक्षा की कमी बताकर कमी वाले स्कूल के शिक्षक की व्यवस्था करना कहां तक उचित है? इस तरह से शिक्षा अधिकारी शिक्षक व्यवस्था आदेश जारी कर दुर्गापाली स्कूल में अव्यवस्था को जन्म दे रहे हैं। इधर दुर्गापाली के ग्रामीणों पालकों ने शासन से शिक्षा व्यवस्था संबंधी आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।