महासुमंद
महासमुंद : रायपुर में लगवानी होगी प्रिकाशन डोज
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में 18-59 आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क कोरोना टीका का बूस्टर डोज 30 सितंबर तक लगाया गया है। इसके तहत महासमुंद जिले के 478897 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाया गया है और अब भी 303895 लोग प्रिकॉशन डोज के लिए शेष हैं। अब उन्हें निशुल्क वैक्सीन नहीं लगेगी, क्योंकि इसके लिए सरकार का पोर्टल लॉक हो चुका है। यदि उन्हें अब प्रिकॉशन डोज लगवाना है तो रायपुर जाना होगा।
महासमुंद से रायपुर का बस किराया 70 रुपए है। ऐसे में आने-जाने व रायपुर में सफर करने के लिए प्रति व्यक्ति कम से कम 200 रुपए खर्च करना होगा और 375 रुपए वैक्सीन का अदा करना होगा। इसकी वजह निजी हॉस्पिटल का प्रिकॉशन डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग में आवेदन न करना है।