शिक्षा विभाग का पुस्तक विक्रेताओं को आदेश… कक्षा 11 वीं और 12 वीं का पुस्तक विक्रय पालकों व छात्रों के हित में हो…
काकाखबरीलाल,रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने पुस्तक विके्रताओं को आदेश जारी करते हुए कहा है कि कक्षा 11 वीं और 12 वीं का पुस्तक विक्रय छात्रहित में पालकहित में किया जाए। एससीईआरटी और एनसीईआरटी के मध्य निष्पादित अनुंबध के अनुसार कक्षा 11 वीं और 12 वीं की एनसीईआरटी की पुस्तकें एनसीईआरटी की दर पर मुद्रित करना था।
लेकिन अनुबंध में पाठ्यपुस्तक निगम पक्षकार नही था तथा शिक्षा सत्र 2017-18 और 2018-19 में छात्रहित में पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत चलने वाली कक्षा 11 वीं और 12 वीं की पुस्तकों का मुद्रण स्वंय के राशि से किया गया है।
निगम द्वारा इन दो सत्रों में लगभग 16 लाख किताबें मुद्रित की गई तथा निजी दुकानदार द्वारा सिर्फ 9 लाख किताबें खरीदी गई। निगम के डिपों में सात लाख किताबें विक्रय होती बची हुई हैं।
पाठयपुस्तक निगम द्वारा पालकों एवं छात्रों से कहा जा रहा है कि निजी दुकानदार से मुख्य विषयों की पुस्तकें एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की मांग करें ताकि निजी प्रकाशकों की तुलना में कम दर पर भी यह पुस्तक दुकानदार निगम से क्रयकर उपलब्ध करा सकें।