बिलासपुर में अथर्व वेलफ़ेयर सोसायटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
बिलासपुर।आज दिनांक 04.06.19 दिन मंगलवार को होटल प्रित बिलासपुर में अथर्व वेलफेयर सोसायटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण व औषधि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मा० अमर अग्रवाल जी पूर्व चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री छ. ग. शासन , श्री सूरज अग्रवाल जी , नेशनल प्रेसिडेट क्रान्ति हिन्दू दल द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।अथर्व वेलफेयर सोसायटी के सर्टिफिकेट स्टेट हेड श्री संजय वर्मा व धनेंद्र साहू जी द्वारा प्रशिक्षण शिविर मे कार्यकर्ताओं को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू , मस्तिष्क ज्वर जैसी संक्रामक महामारीयो की रोकथाम तथा जन जागरूकता एवं पंजीयन कर औषधि वितरण किये जाने कार्यक्रम की जानकारी दी।
संस्था अथर्व वेलफेयर सोसायटी २५ से ज्यादा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अपने कार्य कर्मों को संचालित कर रही है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अथर्व वेलफेयर सोसायटी को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू मस्तिष्क ज्वर जैसी संक्रारमक महामारियों की दवा वितरण एवं जनजागरुकता / प्रचार -प्रसार के लिये नामित किया गया है। इन महा मारीयों से बचाव व रोकथाम हेतु औषधी वितरण की जा रही है। संस्था की नामित कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक विकास ख०ड स्तर प२ इन सभी संक्रामक महा मारियों के बचाव हेतु वचनवद्ध है।
संस्था का मुख्यउद्देश्य प्रदेश के नव युवको को रोजगार से सृजित करना , साथ ही साथ सरकार की कार्यक्रमो व डीजिटल इंडिया के तहत ई कामर्स का कार्यक्रम भी संस्था के नामित कार्य कर्तायों द्वारा किया जायेगा। संस्था प्रदेश में रक्त दान ,नेत्रदान जैसे शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का भी करेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जोनल हेड जितेन्द देवांगन जीवबंधन सोनवानी प्रकाश पटेल व नंदकिशोर पटेल, डीपीम बिलासपुर प्रहलाद गबेल के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में अथर्व वेलफेयर सोसायटी के कार्यकताओ ने शिविर में प्राशिक्षण लिया।