
स्वास्थ्य सेवाएं@रायपुर। बस्तर सुदूर अंचल निवासी महिला जो कि मुंह के कैंसर के गंभीर रूप से पीड़ित थी, उनके परिजनों को जानकारी प्राप्त हुआ है कि रायपुर स्थित करुणा श्री केंसर हॉस्पिटल में बेहतर सुविधाओ के साथ सभी प्रकार के कैंसर का इलाज एवम ऑपरेशन किया जाता है।
जिसके बाद उन्होंने करुणा श्री कैंसर हॉस्पिटल में आकर डॉक्टर प्रशांत कसेर (कैंसर रोग विशेषज्ञ) से सलाह लिया, डॉक्टर कसेर द्वारा ऑपरेशन कर संक्रमण का निदान करने का सुझाव दिया। बता दें कि मरीज की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी। जिसके बाद पूरा इलाज ऑपरेशन के साथ आयुष्मान योजना अंतर्गत किया गया। लगभग दस दिन भर्ती रहने के बाद मरीज अब स्वस्थ है एवम अस्पताल से छुट्टी लेने की स्थिति में है।
मरीज के घरवालों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ के व्यवहार से मरीज और परिजन संतुष्ट हैं। करुणा श्री कैंसर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रशांत कसेर ने बताया कि उनके द्वारा राज्य के दूरस्थ जिलों से केंसर के मरीज आते हैं तथा कैंसर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है। करुणा श्री कैंसर हॉस्पिटल रायपुर में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को आयुष्मान योजना का भी लाभ प्राप्त हो रहा है।

























