रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में तीसरे चरण के दाखिले की प्रक्रिया शुरू
रायपुर(काकाखबरीलाल)। पं. रविशंकर शुक्ल विवि के अंतर्गत संचालित शासकीय और निजी कॉलेज में दाखिले की दूसरी लिस्ट की अंतिम तिथि खत्म हो गई है, लेकिन प्रवेश के लिए छात्रों की संख्या में सुधार नहीं हो पाया। इससे पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने तीसरे चरण में दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र विवि की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन दो से चार सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं अंतिम तिथि के बाद कालेज में विषयवार मेरिट पांच सितंबर को जारी होगा। इसके बाद कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया 8 सितंबर तक चलेगी। ज्ञात हो कि कॉलेज में इस बार छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। इससे कालेज प्राचार्य चिंतित दिख रहे हैं, क्योंकि दाखिले की प्रक्रिया खत्म होने के बाद भी सीट नहीं भरी तो पूरा शैक्षणिक सत्र पिछड़ जाएगा। छत्तीसगढ़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमिताभ बनर्जी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दाखिले की प्रक्रिया काफी सुस्त है। हालांकि कॉलेज में दाखिले के लिए पहुंच रहे छात्रों को पूरा सहयोग किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों से कम दाखिले
कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया काफी सुस्त है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों से छात्रों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। इस कारण सूची में रैंक आने के बाद भी छात्र प्रवेश के लिए संबंधित कालेज में नहीं पहुंच पा रहे हैं। दूसरे चरण की जारी सूची में भी कम रैंक वाले छात्रों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि जारी सूची में औसतन साइंस बायो, मैथ्स, कॉमर्स, आट्स का कटऑफ 70 फीसद तक गया था। इसके अलावा शासकीय कॉलेजों में दााखिले के लिए आ रहे छात्रों के पास जरूरी कागजात नहीं है, उनसे शपथ पत्र लेकर दाखिला दिया जा रहा है। यदि वे निर्धारित समय में कागजात जमा नहीं करते है तो उनका दाखिला रद् माना जाएगा।
कम रैंक वाले छात्रों को मौका
कॉलेजों के लिए जारी दूसरी लिस्ट के आधार पर सामान्य वर्ग के लिए तैयार कटऑफ में कम रैंक वाले छात्रों का दाखिला नहीं मिला। छत्तीसगढ़ कॉलेज में साइंस बायो 79, मैथ्स 71, बीकॉम 80.80, बीए 70 कटऑफ है। इसी तरह से साइंस कॉलेज, डिग्री गर्ल्स कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों का भी कटऑफ है। अब तीसरे चरण में दाखिले के आवेदन शुरू हो गए हैं। इससे कम रैंक वाले छात्रों को दाखिले में मौका मिलेगा।
























