सरायपाली
तू घर से नही निकलता है कहकर इंट से मारपीट

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में नीलांचल बंछोर ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम जंगलबेड़ा थाना सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी है कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 19/10/2024 को रात्रि खाना खाकर टहलने के लिये निकला था करीब 09 बजे रात्रि ओमप्रकाश ताण्डी पूर्व विवाद को लेकर तू घर से नही निकलता है कहकर अश्लील गाली गलौज करने लगा गाली गलौज करने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का से एवं इंट के टुकड़ा से फेंक कर मारने से सिर में चोंट लगने से 112 से उपचार के लिये शासकीय अस्पताल सरायपाली आया था घटना के बारे में अपने मां मथुरा बाई एवं पिता सुभाष बंछोर को बताया पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























