छत्तीसगढ़पिथौराबड़ी खबर

कृषि कानून 2020 के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, दिल्ली में बैठे किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ के नौ संगठन आए एक मंच पर

पिथौरा(काकाखबरीलाल)। आज दिनांक 18/01/2021 को पिथौरा के खेल मैदान में 200 महिलाओं समेत हजारों की संख्या में किसानों ने महिला किसान दिवस मनाया एवं काले कृषि कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राजिम तांडी पिथौरा ने किया पहली बार पिथौरा मे नौ संगठनों ने एक मंच पर आकर नारी शक्ति को समर्पित किसान महिला दिवस में जान फूंक दिए । कार्यक्रम में भागीदारी संगठन 1 महिला किसान अधिकार मंच से श्रीमती राजिम तांडी पिथौरा 2 छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ महासमुंद से जागेश्वर जूगनू चंद्राकर 3 बालश्रमिक संगठन छत्तीसगढ़ से सुश्री कुमूद नामगावे 4 दलित आदिवासी मंच छत्तीसगढ़ से देवेन्द्र बघेल /कन्हैया लाल पैंकरा 5 st/sc/obc अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ से सोनवानी जी 6 किसान जनजागरण संघ सिंंघनपुर छत्तीसगढ़ से धनुर्जय कश्यप, सोहन पटेल 7 किसान मजदूर संघर्ष समिति कसडोल बलौदाबाजार से सुशील भोई, हितेश विशाल 8 भीम आर्मी छत्तीसगढ़ /भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ से राजकुमार जांगड़े 9 भारत मुक्ति मोर्चा से के डी एल चौबे एवं राजनांदगांव से किसान नेता सुदेश टीकम ने उपस्थित होकर सभा को संबोधित किया एवं जानकारी दी की दिल्ली के किसानों को समर्थन देने के लिए महासमुंद से जूगनू चंद्राकर पिथौरा से राजिम दीदी एवं राजनांदगांव से सुदेश टिकम अपने साथियों को लेकर दिल्ली के लिए कुच करेंगे । पिथौरा सिख समुदाय ने आंदोलन का समर्थन करते हुए अन्नदाताओं के लिए लंगर खोलकर छत्तीसगढ़ में सेवा भाव का संदेश दिया ।

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!