खयाली पुलाव का जज़्बात द ओपन माइक आयोजित
बिलासपुर(काकाखबरीलाल)। असल मराठी स्वाद बिलासपुर में शनिवार देर रात तक ठहाके और तालियां लगते रहे। दरअसल मौका था खयाली पुलाव द्वारा आयोजित जज़्बात द ओपन माइक का। जज़्बात द ओपन माइक कार्यक्रम में 50 से ज्यादा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान कई बार हंसी के ठहाके लगे तो कई बार दर्शक कलाकार के भावों में विभोर होकर भावुक भी हो गए। कार्यक्रम में अभिनेता अखिलेश पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर मास्टर शेफ डॉ. प्रियंका बिस्वास, अभिनेत्री सोनल अग्रवाल, चुमकी घोष भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन आरजे एंकर मनु राज और एंकर श्वेता मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के आयोजक प्रफुल जोशी ने बताया कि ख़याली पुलाव का मकसद छुपे हुए टैलेंट को बाहर निकाल एक बेहतर मंच देना है। उन्होंने कहा- कला और कलाकार को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ख़याली पुलाव आगे भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। आयोजकों ने इस भव्य कार्यक्रम के शानदार सफलता का श्रेय कलाकारों, दर्शकों, अतिथियों और अपनी पूरी टीम को दिया है। खयाली पुलाव की टीम की बात करें तो प्रफुल्ल जोशी, अनिमेष राहा, दिव्य महोबे, देवांश अग्रवाल, स्पर्श तिवारी, आशु मिश्रा, ईशा जायसवाल, शिखा पांडे, दीप्ति उपाध्याय, मिहिर दुबे, साक्षी सिंह शामिल हैं। जिनके दिन रात की कड़ी मेहनत से यह कार्यक्रम सफल हो सका।