बसना

बसना: नींम के पेड  उखाड़ फेंकने को लेकर मारपीट

बसना।  आरक्षी केद्र अंतर्गत नींम के पेड  उखाड़ फेंकने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है।  नलकुमार जगत  ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नवागांव का रहने वाला है कक्षा 06 वीं तक पढाई किया है खेती किसानी का काम करता है  कि दिनांक 13/09/2025 के सुबह करीबन 06.30 बजे अपने परसाखार खेत में बोर चालू करने गया था कि खेत से लगा हुआ खेत में  गांव का गगन भोई  एवं उसके पिता विराट भोई दोंनों अपने खेत पर मौजूद थे उनको देखकर पुछा मेरे खेत के मेड में उगे नींम के पेड क्यों उखाड दिये हो कहने पर अपने मेड में हमारे साईड नींम का पेड क्यों लगया था तब बोला कि मैं लगाया नहीं था अपने से उगा था कहने पर दोनों बाप बेटे अक्रोश में आकर  गाली गलौच देते हुये  पास आकर विराट भोई हाथ बांह को पकडने से उसका बेटा गगन भोई द्वारा हाथ में पकडे बांस के डण्डे से मारपीट किया है जो दाहिने हाथ, बांया पैर के घुटने के पास एवं सिर में चोट लगा है दर्द हो रहा है। घटना को किसी ने नहीं देखा है मारपीट करने से अपने खेत में नींम झाड के नीचे सोया था कि  खेत के पास खेत वाला रामचरण राय अपना खेत देखते हुये  पास आया तब मारपीट करने की घटना को बताया और  घर फोन लगाने के लिये कहा तब लडका कमलेश जगत अपने मोटर सायकल लेकर आया और मोटर सायकल में बैठाकर घर लाया।  पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!