महासमुंद: गाली गलौज कर पिटाई जानिए मामला

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से पिटाई का मामला सामने आया है।पद्माबाई बघेल नं पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 16 शितलापारा महासमुंद में रहती है कक्षा 08वीं तक की पढाई की है रोजी मजदूरी का काम करती है दिनांक 12.12.2025 को सुबह 09.00 बजे वह घर में अपना कर रही थी उसी समय जेठ नेहरू बघेल और देवर हेंमत बघेल एवं देवर पंचराम बघेल घर आकर अश्लील गाली गलौज कर घर के शौचालय को हटाने को कहा फिर देवर हेमंत बघेल गुस्से में आकर बाल पकडकर मारपीट किया और नेहरू बघेल और पंचराम बघेल ने हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं मारपीट करने से बायें पैर एवं बदन में दर्द हो रहा है जिसकी रिपोर्ट लिखाने थाना आयी घर पर दोनों बेटियां थी तो उसके चाचा पंचराम बघेल और शशि बघेल घर जाकर बेटी सोनम बघेल को बाल खिंच कर मारपीट किये और पंराम बघेल ने बेटी के सिर में डंडे से मारा है जिससे उसके सिर में चोंट आयी जिसे पति ओमप्रकाश बघेल को पता चलने पर घर जाकर सोनम को थाना लाये और उसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती किया गया। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























