कोमाखान: गाली गलौज से मना करना पड़ा महंगा डंडे से पिटाई

कोमाखान । आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज करने से मना करने पर हाथ मुक्का डंडे से पिटाई का मामला सामने आया है। देवनारायण ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम टोंगोपानी का रहने वाला है । कक्षा 05 वीं तक पढा लिखा है । मजदूरी का काम करता है दिनांक 12/12/2025 को रात्रि करीबन 19.30 बजे सुवरमाल मंडी से हेमाली काम कर वापस छोटे भाई दुलार ठाकुर, एवं गांव के ओमन, नेपाल, भुषण के साथ घर आ रहा था कि रास्ते में कोमाखान पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाकर टोंगोपानी जाने के लिए निकले थे कि पेट्रोल पंप के सामने सडक में शाहिल खान एवं रिंकू चंद्राकर हम लोगो को शराब के नशे मे बेवजह मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच किया जिसे गाली देने से मना करने पर हाथ मुक्का एवं डण्डे से मारपीट करने लगा तब गाडी के पिछे बैठे छोटे भाई दुलार ठाकुर व ओमन ठाकुर बीच बचाव किया तो दुलार ठाकुर के बांये हाथ के गदेली में किसी नुकीली वस्तु से चोंट आकर खून निकला है एवं स्वयं के हाथ पैर, शरीर में चोंटे आई है । घटना को नेपाल, भुषण देखे सूने एवं बीच बचाव किये है । जाते जाते ये लोग जान से मारने की धमकी भी दिये है । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























