महासुमंद

महासमुंद: आधार पंजीयन केन्द्र का लैपटॉप क्षतिग्रस्त जानिए मामला

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत  आधार पंजीयन केन्द्र का लैपटॉप क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है। विकास कुमार साहू  ने पुलिस को बताया कि वह , निवासी वार्ड नं. 27 खैराबाड़ा के पीछे गुड़रू पारा महासमुन्द, तहसील व जिला महासमुन्द, छ०ग० का निवासी है।  विगत लगभग 8 वर्षों से तहसील कार्यालय महासमुन्द, जिला महासमुन्द में आधार पंजीयन केन्द्र का संचालन करते आ रहा है। हमेशा की तरह अपना कार्य पूरा कर आधार किट को लकड़ी के बक्सा में रखते आ रहा है तथा लैपटॉप को बैग में रखकर लकड़ी के बक्सा के अंदर रखकर उसमें ताला लगाकर चाबी हमेशा की तरह ऑफिस में अपने टेबल के दराज में रख कर शाम को घर गया यह दिनांक 08/11/2025 की बात है। दूसरे दिन रविवार अवकाश के कारण मैं कार्यालय नहीं आया। रोज की तरह दिनांक 10/11/2025 को लगभग 10.00 बजे अपने काम पर आया और आकर अपना लैपटॉप शुरू किया जिसमें लैपटॉप स्टार्ट नहीं होने के कारण उसे पंकज कॉपियर कचहरी चौक महासमुन्द में दिखाया गया जहां पर  पता चला कि लैपटॉप पटकाने के कारण मदर बोर्ड टूट गया है और पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है जो कि बनने की स्थिति में नहीं है। जिसके बाद  पूर्ण रूप से आशंका है कि उक्त कार्य को हमारे मध्य के किसी व्यक्ति के द्वारा किया गया है चूंकि कहीं का ना तो ताला टूटा है और ना ही बक्से का ताला टूटा है जिस कारण अंदर के ही व्यक्ति के द्वारा व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए उक्त लैपटॉप जो वर्तमान में शासकीय धरोहर है जिस पर शासन से पंजीकृत लैपटॉप पर आधार पंजीयन व संशोधन का कार्य किया जा रहा था। घटना की रात्रि 07.45 से 8.10 के मध्य सी सी टी वी कैमरा के माध्यम से मेरे सहकर्मी श्री राकेश कुमार, पिता नोहर लाल खिड़की से आते जाते उक्त समय अवधि में दिखे है जिस कारण उक्त घटना की पूर्ण आशंका उन्ही पर है। राकेश कुमार पिता नोहर लाल भी तहसील कार्यालय में आधार पंजीयन केन्द्र (स्टेशन आई डी 59067) का संचालन करता है जिसका ऑपरेटर लक्ष्मीनारायण (स्टेशन आई डी 59118) है उक्त कृत्य से शासकीय धरोधर को क्षति के साथ मेरे रोजगार को पूर्ण रूप से क्षति पहुंचाया गया है जो कि अपूर्णीय क्षति है, जिस कार्य पर स्वयं एवं  पूरा परिवार आश्रित है।  पुलिस ने 324(4)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!