पिथौरा:पति ने की हाथ मुक्का डंडा से पत्नी की पिटाई जानिए मामला

पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पति ने पत्नी की हाथ मुक्का डंडे से पिटाई की जिस पर मामला दर्ज किया गया है।सविता प्रभाकर ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम छतवन थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार की रहने वाली है, वर्तमान में अपने मायके ग्राम अमलीडीह में विगत 05 वर्ष से अपने पति के साथ रहती है, सिलाई कढाई का काम करती है, एक लडकी है। दिनांक 09.12.2025 के शाम 07.00 बजे घर में खाना बना रही थी । उसीसमय पति उपेन्द्र प्रभाकर आया तब अपने पति को बोली की घर में सब्जी नही है, सब्जी लेकर आओ तभी सब्जी बनाउंगी तब पति पास रखे मोबाईल को खिंच कर ले लिया और गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ थप्पड लाठी डंडा से मारपीट कर मुंह में कपडा को डाल रहा था तब बहन रूखमणी कुर्रे बीच बचाव करने आयी तो उसे भी गंदी गंदी गाली गलौज कर धक्का मुक्की किया तथा पिता परमेश्वर कुर्रे बीच बचाव करने आये तो उनके साथ भी हाथा पाई किया और घर से फरसा , तलवार को निकाल कर मारपीट करने की धमकी दिया । मारपीट करने से दाहिने हाथ की कलाई एवं सिर में तथा छोटी बहन रूखमणी कुर्रे की दाहिने हाथ की उंगली में और पिताजी के दोनों गाल में दर्द हो रहा है। घटना को उत्तरा कुमार कुर्रे , नरेश भरद्वाज देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























