पटेवा: रोड़ किनारे खड़े ट्रक से डीजल चोरी जानिए मामला

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत रोड किनारे खड़ी कर ट्रक से डीजल चोरी का मामला सामने आया है। अशोक राय ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम करिंगाकोठी थाना मुफासिल जिला छपरा (बिहार) का रहने वाला है । कक्षा 4थी तक पढ़ा लिखा है । ड्रायवरी का काम करता है । ट्रक कंटेनर क्रमांक WB 29 E 0541 में अंक्लेश्वर गुजरात से सामान लोड कर कलकत्ता जा रहा था, दिनांक 03.11.2025 के रात्रि करीबन 02.30 बजे NH 53 रोड ढांक टोल प्लाजा के पास पहुंचा था कि नींद आने से ट्रक को रोड किनारे खड़ी कर ट्रक में सो गया था, सुबह करीबन 06.00 बजे उठकर देखा तो ट्रक कंटेनर के टंकी का ढक्कन खुला हुआ था, टंकी में डीजल नही था । ट्रक कंटेनर क्रमांक WB 29 E 0541 के टंकी से लगभग 200 लीटर डीजल कीमती करीबन 20,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है, जिसका आस पास पता तलाश किया, कोई पता नही चला । पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















