पटेवा: मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मारी ठोकर

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। लखन लाल पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पतेरापाली थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी है । खेती किसानी का काम करता है । कक्षा चौंथी तक पढा लिखा है । दिनांक 11.09.2025 को मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक CG 06 GX 2891 में बैठकर ग्राम गोंडपाली जा रहा था । मोटर सायकल को दामांद खिलावन पटेल चला रहा था । दोपहर करीबन 03 बजे बरेकेल कला – पण्डरीपानी पचरी रोड ग्राम गोंड़पाली के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GZ 7675 का चालक द्वारा अपनी मोटर सायकल को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक CG 06 GX 2891 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया । एक्सीडेन्ट होने से दाहिने पैर में चोंट आया है दामाद खिलावन पटेल को कोई चोंट खरोच नहीं आया है । आये चोंट का ईलाज महानदी मल्टी स्पेशलिटी हास्पीटल महासमुन्द में भर्ती होकर कराया । पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















