सांकरा: पुराने रंजिश को लेकर हाथ मुक्का डंडे से पिटाई जानिए मामला

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पुराने रंजिश व पुराने बातों को लेकर हाथ मुक्का डंडे से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। नरसिंग नायक ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बडेलोरम थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग का निवासी है खेती किसानी काम करता है दिनांक 29.10.25 को अपने साडहू के घर ग्राम दाबपाली उडिसा गया था वहां खाना का निमंत्रण था तथा साडहू पारिवारिक रिश्ते दार जगतु नायक को खाना पीना निमंत्रण नहीं दिया था वहां से अपने घर वापस आकर घर के बाहर परछी में बैठा था तथा पत्नि परछी में रखे धान को ढक रही थी उसी से बातचीत कर रहा था तभी पारिवारिक रिश्ते दार रामप्रसाद शाम करीब 06/30 वहां से गुजर रहा था तो देखकर पुरानी रंजिश एवं पुरानी बातों को लेकर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा आवाज सुनकर उनके पिता जगतु नायक एवं उसका भाई रामसिंग नायक भी वहां आ गये और तीना एक राय होकर अश्ली ल गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करने लगे जिससे बांये हाथ, कमर में जांघ के पास तथा दाहिने हाथ की हथेली में चोट लगकर दर्द हो रहा है बीच बचाव करने आई पत्नि को भी मारपीट करने से उसके दोनों घुटना के पास बांये हाथ में चोट लगी है तथा बाद में लडका बंशी नायक वहां आया तो उसे भी तीनों बाप बेटा मिलकर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट किये है जिससे उसके दोनों भुजा में चोट लगा है घटना को गांव के रंजीत नायक व बसंती नायक देखे सुने है व बीच बचाव किये है। 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS





















