बसना: ट्रैक्टर चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाईक को मारी ठोकर

बसना@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र अंतर्गत ट्रैक्टर चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है।धनेश्वर भोई ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बम्हनी का रहने वाला है कक्षा 08 वीं तक पढा लिखा है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 27/10/2025 को पुत्र मुकेश भोई अपने मोटर सायकल क्र CG12BC9529 से पिरदा मेडिकल जा रहा था करीबन 10/00 बजे दिन में पेट्रोल पंप जाने का रास्ता ग्राम पिरदा में सामने से आ रहे ट्रैक्टर क्र CG11D1203 के चालक ने अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर बेटे मुकेश भोई को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मुकेश भोई मोटर सायकल समेत रोड पर गिर गया जिससे उसके सिर दोनो पैर, पीठ में चोंट लगा है जिसे ईलाज हेतु अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती कराये है घटना को नरेश नाग,तुलाराम प्रधान निवासी बम्हनी देखे है पुलिस ने184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























