सांकरा
सांकरा : गुरु घासीदास चौक में कार ने बाईक को मारी ठोकर मामला दर्ज

भीम यादव ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पाटनदादर में रहता है । कृषि मजदुरी का काम करता है कि दिनांक 29.05.22 को मोटर सायकल क्रमांक CG 06 A 6055 से स्वयं तथा जोतराम यादव ग्राम कौहा जुनवानी थाना सलिहा से महासमुंद जा रहे थे वाहन मोटर सायकल को जोतराम यादव चला रहा था तथा पीछे बैठा था जैसे ही ग्राम सांकरा गुरु घासीदास चौक एनएच 53 के पास पहूंचे थे कि कार वाहन क्रमांक CG 10 AW 6048 का चालक वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया जिससे जोतराम यादव को दाहिने पैर व सिर में चोट आया है तथा मोटर सायकल क्षतिगस्त् हो गया है । पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1






















