रासेयो इकाई के तत्वावधान में शासकीय उच्च विद्यालय भंवरपुर में गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

भंवरपुर(काकाखबरीलाल)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर द्वारा रासेयो जिला संगठक डाॅ मालती तिवारी एवं शाउमावि भंवरपुर के प्राचार्य जेपीएस नेताम के निर्देशानुसार कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान के मार्गदर्शन में संत गुरु घासीदास के जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्याख्याता शौकीलाल चौहान थे। अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर भंवरपुर के प्राचार्य एवं रासेयो सलाहकार समिति सदस्य कमल स्वर्णकार , रासेयो सलाहकार समिति सदस्य करुणाकर उपाध्याय एवं व्याख्याता टिकेश्वर पटेल थे। अतिथियों द्वारा भारत माता, स्वामी विवेकानंद एवं गुरु घासीदास के छायाचित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात स्वयं सेवक प्रभात दास एवं यशवंत देवांगन ने घासीदास बाबा के जीवनी पर अपने विचार रखे। अतिथियों ने संत गुरु घासीदास बाबा के विचारों को आत्मसात करने प्रेरित किया।

वहीं होरीलाल खुंटे, सुमित, काला, कुलदीप एवं जयंत, आशीष सिदार, रुचि सिदार, राकेश निषाद, मनीष पटेल एवं किरण आदि स्वयं सेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रिकार्डिंग डांस की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम संचालन दल नायक कृष्णा त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान स्वयं सेवक खेलकुमार, हमेश, लोकेश, निलेश, गुणसागर, कौशल, हरप्रसाद, योगेंद्र, सिद्धार्थ, चूड़ामणि, यशवंत प्रभात एवं महाशिवदास सहित समस्त स्वयं सेवकों का योगदान सराहनीय रहा।

























