छत्तीसगढ़
ट्रक ने 2 बाइक सवारों को कुचला , 1 की मौके पर मौत और दूसरे की हालत नाजुक …

राजधानी रायपुर के धनसोली हाउसिंग बोर्ड (Dhansoli Housing Board) के पास एक बड़ा सड़क हादसा (big road accident) हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक (speeding truck) ने बाइक सवार 2 युवकों (2 youths riding bikes) को टक्कर मारी है, जिससे एक युवक की मौके पर मौत (youth died on the spot) हो गई.मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर से बाइक सवार जगदीश यादव की मौत हो गई है. इसमें लक्ष्मी यादव बुरी तरह घायल हो गया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. विधानसभा पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
AD#1























