के. जी. कान्वेंट स्कूल सराईपाली में रंगारंग नृत्य व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ समपन्न

( सराईपाली काकाखबरीलाल)के जी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सरायपाली में दिनांक 18 .01. 2020 शनिवार को नृत्य प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायिका सुश्री सपना यादव सुश्री सना परवीन (सांस्कृतिक प्रभारीगौरव विद्या मंदिर) एवं श्री मनोज अग्रवाल (प्रतिष्ठित व्यापारी) ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया। नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत , छत्तीसगढ़ी ,उड़िया ,पंजाबी, राजस्थानी विविध गानों पर थिरके जिसे निर्णायक देखकर प्रफुल्लित हो गए उनकी भाव विभोर कर देने वाले नृत्य को देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और वीडियोग्राफी करने लगे । कार्यक्रम की मध्य में पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि श्री अमृतलाल पटेल ( नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष सरायपाली ) श्री दीपक शर्मा (युवा नेता )नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया । इस सत्र में होने वाले विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया ।चार टीम में विभाजित सभी विद्यार्थियों में टीम ऑफ द ईयर चुना गया जिसमें शिवाजी टीम ‘टीम ऑफ द ईयर ‘ रहा जिन्हें रनिंग शील्ड देकर पुरस्कृत किया। विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया नगर पालिका अध्यक्ष श्री पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए पढ़ाई के साथ साथ खेले और अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने को कहा। विद्यालय के उप प्राचार्या श्रीमती ए बोहिदार विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए तालियों से उनका उत्साहवर्धन करती रहीं अंत में बोहिदार मेम अतिथियों निर्णायक पालको विद्यार्थियों साउड सिस्टम के कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और शाला परिवार को सफल आयोजन के लिए सराहा तत्पश्चात प्राचार्य श्री एससी प्रधान ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुरेश नायक ने दी।
























