सरायपाली
सरायपाली :महाविधालय में प्रवेश हेतु प्रवीण्य सूची जारी

सरायपाली (काकाखबरीलाल). डाक्टर भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविधालय बलौदा में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रवीण्य सूची जारी कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार 26जून को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा प्राप्त मार्गदर्शिका तथा प्राप्त सूची अनुसार प्रवीण्य सूची तैयार किया गया है. तथा इसे महाविधालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है साथ ही इसे महाविधालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है. सबंधित छात्र 7जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं विस्तृत जानकारी महाविधालय के हेलपलाईन नंबर 9926144025 से प्राप्त कर सकते हैं.
AD#1

























