सरायपाली
सरायपाली : परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया

स्थानीय केजी कान्वेट स्कूल में सोमवार को फूलझर सेवा समिति और सतपथ सेवा समिति के परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे स्कूल के शिक्षको और समिति के पदाधिकारीयो व सदस्यों द्वारा परिचय दिया गया. इस अवसर फुलझर सेवा समिति के अध्यक्ष केके बारिक मंत्री विधाभूषण सतपथी सचिव सेवा शंकर अग्रवाल के साथ सभी शिक्षकगण उपस्थित थे .
AD#1
























