छत्तीसगढ़

युवाओं के लिए खुशखबरी BSF में भर्ती

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बीएसएफ ने के वाटर विंग में ग्रुप बी और सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकली है. इसके तहत इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप व क्रू समेत विभिन्न कैटेगरी में एसआई से लेकर कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2024 है. आवेदन बीएसएफ की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर करना है.

इस भर्ती के जरिए बीएसएफ में एसआई मास्टर, एसआई इंजन ड्राइवर, हेडकांस्टेबल मास्टर, हेड कांस्टेबल इंजन ड्राइवर, हेड कांस्टेबल वर्कशॉप और कांस्टेबल क्रू के पदों पर नियुक्तियां होंगी. इसमें 10 फीसदी वैकेंसी एक्स सर्विसमैन के लिए रिजर्व हैं.

BSF Recruitment 2024: उम्र सीमा

एसआई इंजन ड्राइवर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 22 से 28 साल होनी चाहिए. जबकि हेड कांस्टेबल मास्टर, इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप और क्रू के लिए उम्र सीमा 20 से 25 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

BSF Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

बीएसएफ में निकली भर्ती में सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बाद होगा.

BSF Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी

एसआई मास्टर और एसआई इंजन ड्राइवर- 35400-112400 रुपये (लेवल-6)
हेड कांस्टेबल मास्टर, इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप- 25500-81100 रुपये (लेवल-4)
कांस्टेबल क्रू- 21700-69100 (लेवल-3)

BSF Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता

एसआई मास्टर- 12वीं पास होने के साथ सेंट्रल/स्टेट इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी/मर्सेंटाइल मरीन डिपार्टमेंट की ओर से जारी सेकेंड क्लास मास्टर सर्टिफिकेट.

एसआई इंजल ड्राइवर- 12वीं पास होना चाहिए. साथ में सेंट्रल/स्टेट इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी/मर्सेंटाइल मरीन डिपार्टमेंट की ओर से जारी फर्स्ट क्लास मास्टर सर्टिफिकेट.

हेड कांस्टेबल मास्टर- 10वीं पास होने के साथ सारंग सर्टिफिकेट.

हेड कांस्टेबल इंजन ड्राइवर- 10वीं पास होने के साथ सेकेंड क्लास इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट.

हेड कांस्टेबल वर्कशॉप- 10वीं पास होने के साथ मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, एसी टेक्नीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट, कारपेंटरी एवं प्लंबिंग, आदि में से किसी में आईटीआई डिप्लोमा किया होना चाहिए.

कांस्टेबल क्रू- 10वीं पास होने के साथ 265 हॉर्स पावर से कम की बोट ऑपरेशन का अनुभव. साथ ही गहरे पानी में बिना किसी असिस्टेंस के तैरने का अनुभव होना चाहिए.

शारीरिक मापदंड
सभी राज्यों के एसटी/आदिवसी उम्मीदवारों की हाईट 160 सेमी और चेस्ट 73-78 सेमी होना चाहिए.
गढ़वाल, कुमायूं, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, लेह, लद्दाख और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के लिए (ग्रुप बी पदों) और गढ़वाल, कुमायूं, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, और नॉर्थ ईस्ट राज्यों, जम्मू-कश्मीर (ग्रुप सी पदों), कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश व गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, दमन एवं दीव व अंडमान-निकोबार के उम्मीवारों और डोगरा के लिए हाईट 162 सेमी व चेस्ट 75-80 सेमी.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!