बसना: छादनपुर में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

बसना@ काकाखबरीलाल। वेदों के सकलक महर्षि वेदव्यास के जन्म दिवस,भगवान बुद्ध के प्रथम उपदेश दिवस आषाढ माह पूर्णिमा तिथि दिनांक 10.7.2025 दिन गुरुवार को शासकीय प्राथमिक शाला छाँदनपुर में गुरु पूर्णिमा का उत्सव बच्चों द्वारा भावपूर्ण रूप से मनाया गया l इस अवसर पर सर्वप्रथम शाला के गुरुजनों एवं बच्चों द्वारा सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना की गई l
मां सरस्वती के पूजन एवं वंदन के पश्चात कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं द्वारा दोनों गुरुजनों श्रीमती नमिता मिश्रा एवं श्री विभूतिभूषण प्रधान जी का पूजन तिलक फूल एवं आरती उतार कर की गई l उसके पश्चात गुरु जनों के द्वारा बच्चों को गुरु के महत्व व महिमा पर प्रकाश डाला गया l सदैव अपने गुरुजनों एवं अपने माता-पिता के सम्मान करने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया गया l कार्यक्रम के अंत में बच्चों को चॉकलेट खिलाकर गुरु जनों द्वारा उन्हें धन्यवाद दिया गया l
























