महासमुंद:यूपीआई के माध्यम से धोखाधडी मामला दर्ज

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत यूपीआई के माध्यम से धोखाधडी का मामला सामने आया है। वामिनी सिंह गौर ने पुलिस को बताया कि वह तुमगांव रोड रेल्वे फाटक के पास वार्ड न0 10 महासमुंद का निवासी है वर्तमान मे बीएससी नर्सिग की पढाई कर रही है, वर्ष 2022 से खाता क्र0 4********** भारतीय स्टेट बैंक महासमुंद में संचालित है जिसमे अपना यूपीआई बनायी है, जिसमें लेन देन करती है। दिनांक 10/08/2024 से 15/02/2025 तक कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अलग अलग यूपीआई के माध्यम से धोखाधडी पूर्वक से खाता क्र0 4********** से लेन देन कर रहा है खाता का स्टेटमेंट निकालने के पश्चात पता चला कि कई बार खाते से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा राशि जमा व आहरण किया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खाते से लगभग 55 हजार रूपये धोखाधडी कर निकाले गये है। पुलिस ने318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया।























