बागबाहरा: घर से कीमती जेवरात सहित नगदी रकम चोरी
बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत घर में चोरी का मामला दर्ज किया गया है।अनुज पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम जुनवानी खुर्द (नवाडीह) थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला है, खेती किसानी रोजी मजदूरी का काम करता है, दिनांक 07/04/2025 के सुबह लगभग11/00 बजे अपने पत्नि एवं बच्चों को लेकर मोटर सायकल से शादी कार्यक्रम में ग्राम खट्टी गया था करीबन दोपहर 01/20 बजे चाचा का लड़का कन्हैया पटेल ने फोन लगाकर बताया कि आपके घर के कपड़े एवं अन्य सामान ईधर उधर बिखरा हुआ है तब ग्राम खट्टी से परिवार सहित वापस अपने घर आया तब देखा कि हमारे आलमारी का मेन दरवाजा खुला हुआ था और अंदर का लाकर टुटा हुआ था अंदर लाकर में रखे सोने चांदी एवं रूपये पैसे को चेक करने पर आलमारी के लाकर में रखे सोने का गुलबंध, सोने का अंगूठी, सोने का पांच पत्ती वाला माला , और चांदी का 03 जोड़ी पायल एवं चांदी का 01 जोड़ी बिछिया , बच्चो का 06 नग चांदी का चुड़ा एवं नगदी रकम 10,000/- रूपये कुल जुमला किमती करीबन 75,000/- रूपये आलमारी के लाकर मे नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। पिता जी ने बताया कि घर से गांव जाने के 15-20 मिनट बाद गांव का जवांरा कार्यक्रम में तुम्हारी मां के साथ शामिल होने गया था जब वापस घर आया तो घर में रखे आलमारी का मेन दरवाजा खुला हुआ था एवं अंदर का लाकर टुटा हुआ था तथा लाकर में सोने, चांदी व पैसा नहीं था । आलमारी में रखे सोने चांदी एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है पुलिस ने 305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।