मतगणना हॉल में शांति व्यवस्था बनाएं रखें: कलेक्टर

रायपुर,काकखबरीलाल
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने11 दिसंबर को मतगणना में सम्मिलित होने वाले गणनापर्यवेक्षकों की आज यहां जिला कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉससभाकक्ष में बैठक लेकर आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। उन्होंनेकहा कि मतगणना के संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों कापालन सुनिश्चित किया जाए। अपने साथ मोबाइल और अन्यकोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण न लेकर आएं। प्रत्येक राउंडमें सभी 14 टेबल पर क्रमशः मतदान क्रमांक-1 से शुरू करतेहुए मशीनें लायी जाएंगी। यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त होनेवाली मशीन उस राउंड में आबंटित मतदान केन्द्र की ही है।इसके साथ ही मशीनों के साथ मतपत्र लेखा, मॉकपोल काप्रमाण पत्र और पीठासीन अधिकारी की घोषणाओं वालालिफाफा भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसीमतदान केन्द्र पर एक से अधिक ईवीएम का उपयोग कियागया है तो संबंधित राउंड में सभी मशीनें एक साथ दी जाएगीऔर उनका उसी राउंड में गणना किया जाएगा।
























