सरायपाली:फाउंडेशन ने जीवनोपयोगी सामग्री प्रदान की



सरायपाली( काकाखबरीलाल).जरूरतमंद, अनाथ, नि:शक्त लोगों की सहायता के उद्देश्य से बनायी गयी पूर्णिमा ज्ञानेश्वरी फाउंडेशन (लंबर) के द्वारा आंवलाचक्का के मनीराम चौहान को जीवनोपयोगी सामग्री, वस्त्र आदि प्रदान की गई। फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि मनीराम की उम्र करीब 30 वर्ष है, लेकिन प्रोजेरिया जैसे गंभीर आनुवंशिक बीमारी से पीड़ित होने के कारण उनका शारीरिक विकास नहीं हो पाया है। मनीराम ने किसी तरह घिसट घिसट कर स्कूल पहुँच कर प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर ली, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ शारीरिक कमजोरी भी बढ़ने लगी और अब उनका चलना फिरना भी दूभर हो गया है। वे बिस्तर पर ही पड़े रहते हैं। मनीराम की देख भाल उसकी उम्र दराज माँ सुकमोती चौहान ही करती हैं। पूर्णिमा ज्ञानेश्वरी फाउंडेशन को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्हें सहायता राशि एवं सामग्री प्रदान की गयी।ज्ञात हो कि फाउंडेशन द्वारा लोगों से नये पुराने कपड़े, खाद्य सामग्री दान स्वरूप प्राप्त कर विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर अब तक सैकड़ों लोगों की मदद की जा चुकी है। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से ग्रा. पं. आंवलाचक्का के सरपंच मोहरसाय यादव, पंचगण घसीयाराम यादव, गणेशराम, पितरमोती सिदार, पुष्पा सिदार, चैतराम पटेल, सोनूराम चंद्रवंशी गुरुजी, देवलाल यादव, यू. अली, अजय जायसवाल, रामकुमार मैत्री, अमित कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे। साथ ही फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सहायता हेतु लोगों से आगे आने एवं फाउंडेशन से जुड़ने की अपील भी की गई।

























