पटेवा: गाली गलौज मारपीट मामला दर्ज

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर मारपीट का मामला सामने आया है।रितेश्वरी साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम छिंदौली में रहती है । गृहणी है । कक्षा 10 वीं तक पढी है । दिनांक 21.01.2025 के रात्रि करीबन 09.30 बजे 10.00 बजे के मध्य पति ललित कुमार साहू नशे के हालात में घर आये और गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये रूपये पैसे का हिसाब पूछने लगे गाली गलौच करने से मना करने पर पति द्वारा हांथ मुक्का से मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी दे रहा था ।पति द्वारा कुल्हाड़ी से मारने का प्रयास किया तो गली की तरफ दौंडने का प्रयास की तो अपने घर के बाहर गिर गई । मारपीट से बांए हांथ, बांए पैर, सिर में चोंट आई है । जिसका ईलाज उत्तम सांई केयर अस्पताल छिलपावन , झलप में भर्ती होकर कराई । घटना के संबंध में अपने माता, पिता को बताई । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























