बसना: बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर बाईक को मारी ठोकर

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर बाईक को ठोकर मार दी। जिस पर मामला दर्ज किया गया है।जयनारायण अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम छोटेडाभा का निवासी है डी फार्मेसी का पढाई किया है स्वयं का व्यवसाय है। कि दिनांक 13/01/2025 को करीबन 10.00 बजे भाई कान्हा अग्रवाल घरेलू काम से ग्राम गढफुलझर स्वयं नाम से पंजीकृत सुपर स्पलेण्डर मो0सा0 क्रमांक CG06GK2607 से जा रहा था कि करीबन 10.30 बजे यादव होटल के पास पहुंचा था कि विपरित दिशा से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG06GF 5530 का चालक लाभो पटेल निवासी इंदरपुर के द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक एवं उपेक्षापूर्ण चलाते हुये सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे भाई कान्हा अग्रवाल मोटर सायकल सहित जमीन पर गिर गया। मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया एक्सीडेंट होने से भाई के हाथ,पैर व सीने में चोंट आई जिसे ईलाज हेतु बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में भर्ती कर ईलाज कराये है पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।