बसना विकासखंड में निशुल्क योग की क्लासेस जारी

काकाखबरीलाल, बसना । छत्तीसगढ़ योग आयोग एवम् छत्तीसगढ़ योग विकास एवं जन कल्याण समिति के सयुक्त तत्वाधान में निशुल्क योग कलास लगाई जा रही हैं।योग जागरण यात्रा की सम्मान समारोह में सम्मानित होने के बाद बसना प्रभारी डीजेंद्र कुर्रे, रोहित शर्मा एवं सह योग प्रशिक्षक हेमराज टंडन द्वारा उड़ेला में नियमित योग अभ्यास करवाया जा रहा है।

अब युवा पीढ़ी योग के प्रति जागरूक तथा नशा के प्रति दूर हो रहा है।आज के बढ़ते नए नए बीमारियों को देखते हुए योग ध्यान , मुद्रा, भजन, योगिंग जॉगिंग, एक्युप्रेशर, आदि के सहायता नितांत आवश्यकता महसूस हो रही हैं।कुछ विद्वानों का मत है कि जीवात्मा और परमात्मा के मिल जाने को योग कहते है।वर्तमान समय में अपनी व्यस्त जीवन शैली के कारण लोग संतोष पाने के लिए योग करते है।योग में केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है।हमारी आत्मा को भी सुद्घ करती हैं।योग का लक्ष्य स्वास्थ्य में सुधार से लेकर मोक्ष प्राप्त करने का है।






















