बसना

पिरदा महाविद्यालय में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

बसना। शासकीय नवीन महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. ए. एल. पटेल के मार्गदर्शन एवं संयोजक अजय भोई के निर्देशन में जनजातीय गौरव माह के अंतर्गत “जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत – ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत  सदस्य जगमोती भोई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी  आशीष डड़सेना ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किया। कार्यक्रम का संचालन  अंकित भोई ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात उद्बोधन कार्यक्रम हुआ। महाविद्यालय के विद्यार्थी अंकिता प्रधान, अतुल राजहंस, लोकेश बंजारा, ममता पटेल, सविता देवांगन, दिव्या पटेल, योगेश पटेल एवं सुकमोती पटेल ने जनजाति अस्मिता एवं इतिहास पर अपना विचार साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. ए. एल. पटेल ने आदिवासियों को भारतीय संस्कृति का उन्नायक निरुपित किया। अंत में कार्यक्रम विषय संयोजन से अनिल कुमार दीवान ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक  बृजलाल पटेल, कश्यप प्रधान, प्रविंद कुमार पटेल, नवीन कुमार साहू, सपना भोई, डॉ. शबनम खातून समेत महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहे। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी हिंदी के सहायक प्राध्यापक  अंकित भोई ने दी।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!