बागबाहरा: खाते से लाखों रुपये पार मामला दर्ज

बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अवनी गण्डेचा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह निवासी- वार्ड क्र. 07. लालपुर रोड, बागबाहरा, जिला – महासमुन्द की निवासी है । क्रेडिट कार्ड क्रमांक 537652********** (क्रेडिट कार्ड IndusInd Bank बैंक) से दिनांक- 12/07/2024 को रात्रि 10:00 बजे से 10:20 तक को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ऑनलाईन के माध्यम से कुछ ही समय में खाते से 5.00 लाख की राशि आहरण कर लिया गया है। क्रेडिट कार्ड की लिमिट 4.15 लाख की थी, जिसमें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5.00 लाख तक आहरण किया गया है। बैंक की तरफ से फोन में न कोई मैसेज न काल आया और न ही पिन वैरिफाई का मैसेज आया और कार्ड से 4,41,743.00 की राशि आहरण कर दिया गया। खाते में ट्रांजेक्शन करने से पहले बैंक वाले हमेशा काल करके जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् ही ट्रांजेक्शन करते हैं, इतनी राशि की ट्रांजेक्शन करने के पूर्व बैंक न ही ट्रांजेक्शन के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। पुलिस ने66D-LCG, 318(4)-BNS, 319(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























