सिंघोडा

सिघोड़ा:क्यूआर कोड में पैसे डलवाने है कहते पैसे लेकर फरार

सिघोड़ा (काकाखबरीलाल).  आरक्षी केद्र में हिराधर चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह   साकिन बेलटिकरी थाना सिंघोडा जिला महासमुंद (छ.ग.) का रहने वाला है। सागरपाली चौक एनएच53रोड के किनारे किराये के मकान लेकर ग्राहक सेवा केंद्र खोला है दिनांक 12.07.2024 को रोज की भांति दुकान खोलकर बैठा था करीबन 19:30 बजे एक ग्राहक  दुकान अंदर आया और बोला कि मेरे पास नगदी रकम है फोन पे के माध्यम से रूपये डालना है और बोला एक हजार रूपये में कितने रूपये लोगो  दस रूपये लगेगा बोला तब वह व्यक्ति क्यूआर कोड दिया जिसे अपने मोबाईल नंबर ********** से स्केन कर2000 रूपये डाला दोबारा फिर डालने लगा तो नही जाने पर  उसका खाता नंबर पुछकर उसका खाता नंबर 11********** में अपने खाता नंबर 7********** से तीन बार क्रमश: 1000, 47000, 45000 रूपये कुल 93000 रूपये अपने छ.ग. राज्य ग्रामिण बैंक के खाता नंबर 7********** से डाला  इस तरह कुल 95000 रूपये उसके खाता नंबर व क्यूआर कोड से डाला  उसके बाद वह व्यक्ति मुझे और रकम डलवाना है  साथ आये बाहर कार में बैठे साथी से पुछकर आता हूं बोलकर अपने पास रखे रकम को लेकर निकला  दुकान से देख रहा था बाहर एक काले रंग की कार खडी थी जिसके परिचालक साईड में आगे जाकर बैठ गया और कार को चालु कर भागा तब  दुकान से निकलकर कार वाले पैसा लेकर भाग रहा है कहकर पडोस के अशोक को बताया और कुछ दुर तक पिछा किया दोनो व्यक्ति कार से सरायपाली की ओर भागे कार का नंबर लाईट बंद होने से नही देख पाया अज्ञात वह व्यक्ति  दुकान अंदर पैसे दिखाकर फोन पे एवं खाता नंबर से पैसे डलवाने का लोभ दिखाकर बैईमानी से अपने क्यूआर कोड एवं खाता नंबर में पैसे डलवाकर  धोखा धडी कर भाग गया है। पुलिस ने3(5)-BNS, 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!